आस्था व विश्वास का केन्द्र बना श्री संतेश्वर नाथ महादेव मंदिर
https://www.shirazehind.com/2014/07/blog-post_313.html
जौनपुर। सिकरारा क्षेत्र के पुरवा (समाधगंज) स्थित श्री संतेश्वर नाथ महादेव मंदिर भक्तों के लिये आस्था व विश्वास का केन्द्र बन चुका है जिसको सैकड़ों वर्ष पूर्व बाबा रामलला दास जी महाराज स्थापित करवाकर अमर हो गये हैं। मंदिर परिसर में भगवान भोलेशंकर के अलावा रामजानकी, संकट हरण मंदिर सहित मां दुर्गा का निर्माणाधीन मंदिर है। वहीं बाबा जी की समाधि स्थली भी बनी हुई है जिसकी परिक्रमा करके लोग लाभान्वित होते हैं। वैसे तो प्रत्येक दिवस को भक्तों की भीड़ रहती है लेकिन नवरात्रि सहित श्रावण मास की भीड़ गजब की रहती है। देखा जाता है कि जनकल्याण हेतु अखण्ड रामचरितमानस पाठ सहित कथावाचकों द्वारा प्रवचन आदि भी होते रहते हैं। महाशिवरात्रि के पर्व पर विशाल मेला लगता है। क्षेत्र के समाजसेवी डा. राकेश मिश्र मंगला ने बताया कि मंदिर के पुजारी पं काशीनरेश मिश्र अपने सहयोगी रामचन्द्र गुप्ता, कल्लू गुप्ता, विनोद गुप्ता, रमेश सिंह, डा. सोनू सिंह, शारदा सरोज, छोटे लाल गौड़, लल्लन शर्मा, नन्हे मिश्रा के सहयोग से सावन माह के प्रत्येक सोमवार को रूद्राभिषेक का आयोजन करते हैं। रविशंकर शुक्ला ने बताया कि सावन माह में भगवान शिव माता पार्वती के साथ मृत्युलोक में विचरण करते हैं, इसलिये इस माह में सच्चे मन से शिवपूजन करने मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।