फ्लैग मार्च कर अमन का दिया संदेश
https://www.shirazehind.com/2014/07/blog-post_30.html
जौनपुर: सहारनपुर में हुए दंगे के बाद पुलिस काफी सतर्क हो गई है।
रविवार को जिलेभर में फ्लैग मार्च कर अमन का संदेश दिया गया। अराजक तत्वों
को चेतावनी भी दी गई।
सीओ सिटी सर्वजीत शाही के नेतृत्व में नगर के जौनपुर जंक्शन से फ्लैग मार्च शुरु किया गया जो सुतहंट्टी बाजार, अल्फस्टीनगंज, ओलंदगंज, पालीटेक्निक चौराहा होते हुए लाइन बाजार इलाके में गया। सीओ ने लोगों से अपील किया कि वे गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल कायम रखें।
केराकत कोतवाल राजीव मिश्रा के नेतृत्व में नरहन, हाश्मी मोहल्ला, शेखजादा, स्टेशन रोड, सरायबीरू, तहसील मार्ग आदि क्षेत्रों में चक्रमण किया। कोतवाल ने कहा कि पर्वो को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से ऐसा किया जा रहा है।
सिंगरामऊ थाना प्रभारी वीरेंद्र सोनकर के नेतृत्व में कस्बा, रेलवे स्टेशन, कुशहां व लालगंज बाजार में भ्रमण किया गया। गौराबादशाहपुर व जलालपुर में भी थाना प्रभारियों ने कस्बा सहित आस-पास के बाजारों में भ्रमण कर पुलिस ने अराजक तत्वों को चेतावनी देते हुए संभ्रांत जनों से सहयोगात्मक रुख अपनाने की अपील किया।
सीओ सिटी सर्वजीत शाही के नेतृत्व में नगर के जौनपुर जंक्शन से फ्लैग मार्च शुरु किया गया जो सुतहंट्टी बाजार, अल्फस्टीनगंज, ओलंदगंज, पालीटेक्निक चौराहा होते हुए लाइन बाजार इलाके में गया। सीओ ने लोगों से अपील किया कि वे गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल कायम रखें।
केराकत कोतवाल राजीव मिश्रा के नेतृत्व में नरहन, हाश्मी मोहल्ला, शेखजादा, स्टेशन रोड, सरायबीरू, तहसील मार्ग आदि क्षेत्रों में चक्रमण किया। कोतवाल ने कहा कि पर्वो को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से ऐसा किया जा रहा है।
सिंगरामऊ थाना प्रभारी वीरेंद्र सोनकर के नेतृत्व में कस्बा, रेलवे स्टेशन, कुशहां व लालगंज बाजार में भ्रमण किया गया। गौराबादशाहपुर व जलालपुर में भी थाना प्रभारियों ने कस्बा सहित आस-पास के बाजारों में भ्रमण कर पुलिस ने अराजक तत्वों को चेतावनी देते हुए संभ्रांत जनों से सहयोगात्मक रुख अपनाने की अपील किया।