तेज बहादुर ‘डण्डा’ की मनायी गयी चैथी पुण्यतिथि

 जौनपुर।  तेज बहादुर सिंह ‘डण्डा’ की चैथी पुण्यतिथि शनिवार को कलेक्टेªट के मुख्य प्रवेश द्वार के सामने स्थित उनके आवास पर मनायी गयी जहां उपसिथत लोगों ने हवन-पूजन के पश्चात् उनके चित्र पर पुष्प चढ़ाकर व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि स्व. डण्डा अपने पिता महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. गजराज सिंह की तरह गरीबों, असहायों का निरन्तर सेवा करते थे। जमुनिया जैसे पिछड़े इलाके को शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिये उन्होंने आईटीआई, इण्टर एवं डिग्री कालेज की स्थापना किया जिससे गरीबों व सुदूर क्षेत्रों के बच्चों को आसानी से शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इसी क्रम में पुण्यतिथि पर आये अतिथियों का स्वागत करते हुये विद्यालय के प्रबंधक एवं श्री डण्डा के पुत्र संजय सिंह ने कहा कि पिता जी द्वारा किये गये कार्यों एवं सेवा निष्ठा भाव से किया जा रहा है। इस अवसर पर पूर्व सांसद कमला प्रसाद सिंह, पूर्व कुलपति डा. कीर्ति सिंह, पूर्व विधायक रघुराज सिंह, चेयरमैन दिनेश टण्डन, प्रधानाचार्य रमेश सिंह, प्राचार्य डा. यूपी सिंह, दिनेश सिंह बब्बू, कर्मचारी नेता निखिलेश सिंह, राजीव प्रकाश सिंह, दिनेश प्रकाश सिंह, उदय प्रकाश सिंह, राधेश्याम सिंह, अमर सिंह, चन्द्रेश मिश्रा, शिवेन्द्र सिंह, समर बहादुर सिंह, लाल साहब सिंह, रवि प्रकाश सिंह, अनिल जायसवाल, विकास सिंह सहित तमाम राजनीतिज्ञ, शिक्षक, अधिवक्ता आदि उपस्थित रहे। अन्त में गजराज सिंह इण्टर कालेज के प्रबंधक संजय सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related

खबरें 9013891581318568194

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item