कंछल की गिरफ्तारी के विरोध में व्यापारियों ने सौंपा ज्ञापन
https://www.shirazehind.com/2014/07/blog-post_246.html
जौनपुर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल के आह्वान पर प्रान्तीय अध्यक्ष/पूर्व सांसद बनवारी लाल कंछल की गिरफ्तारी के विरोध में जिलाध्यक्ष इन्द्रभान सिंह के नेतृत्व में जनपद के व्यापारियों ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित मांग पत्र जिला प्रशासन को सौंपा। साथ ही व्यापारी नेता कंछल को अविलम्ब रिहा करने की मांग किया। दिये गये पत्रक के माध्यम से व्यापारियों ने कहा कि कंछल जी के ऊपर जो 17 वर्ष पूर्व व्यापारिक आंदोलनों के कारण मुकदमे पंजीकृत किये गये थे, उन्हें तत्काल वापस लिया जाय। उनके खिलाफ कोई भी मुकदमा आपराधिक अथवा व्यक्तिगत नहीं है। अतएव उन्हें तत्काल जेल से बाहर किया जाय। उनके विरूद्ध जिस अधिकारी ने मुकदमा पंजीकृत कराया, उसे निलम्बित किया जाय। कंछल जी ने न्यायालय के आदेश का सम्मान करते हुये आत्समर्पणकिया है जिस पर प्रदेश सरकार भी इस मुकदमे को वापस लेने सम्बन्धित न्यायालयीय कार्यवाही नियमानुसार सम्पन्न करे। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष घनश्याम साहू, आरिफ हबीब, अरूण शुक्ला, मुजाहिद खान, राजेश श्रीवास्तव, दीपक जायसवाल, मनीष गुप्ता, अंकुर पाठक, शकील मंसूरी, जफर मसूद, शाहिद मसूरी, शरद, बृजेश गुप्ता सहित सैकड़ों व्यापारी उपस्थित रहे।