महिला के गले से उचक्के ने उड़ाया चैन
https://www.shirazehind.com/2014/07/blog-post_238.html
जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के गौसपुर बाजार स्थित दरगाह पर मन्नतें पूरी करने आयी जायरीन के गले से गुरूवार को उचक्कों ने सोने का चैन उड़ा दिया। भुक्तभोगी द्वारा शोर मचाने पर काफी संख्या में लोग जुटे किन्तु भीड़ का फायदा उठाकर उचक्के भाग गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार खेतासराय निवासी मुन्ना खान की पत्नी तफरीसुलनिशा अपनी पुत्रवधू आशिया के साथ गुरूवार को गौसपुर मजार पर मन्नतें पूरी करन आयी थी। मजार के पास काफी भीड़ थी जहां मुराद की मन्नतें करके वापस आने लगी तो भीड़ का फायदा उठाकर महिला के गले में पड़े एक तोले का चैन उचक्के ने पार कर दिया। भुक्तभोगी के अनुसार उसकी कीमत लगभग 30 हजार रूपये है। जानकारी पुलिस को दे दी गयी है।