जौनपुर में चरितार्थ हो रही है घाघ की कहावत, नही बरस रहा है पानी

रात मखद्दर दिन घम छाही घाघ कहै अब बरखा नाही घाघ की यह कहावत जौनपुर में अच्छर सः चरितार्थ होती दिखाई पड़ रही हैै। यहां पर दिन भर कभी कड़ाके की धूप हो रही कभी काले बादल की घटा ऐसे छा जा रहा है कि जैसे लगता मेघ झूमकर बरसने वाले है लेकिन वेगैर बारिश किये मात्र 20 मिनट बाद ही कड़ाके की धूप हो जा रही है। रात के उमस भरी गर्मी के कारण लोगों की रात की नींद हराम हो जा रही है। एसी कूलर और पंखे भी जैसे आग उगलने वाली मुद्रा में ही नजर आ रहे है। ऐसे में यहां सूखा पड़ने की सम्भावना प्रबल होती दिखाई पड़ रही है। किसानों का हलख सूख रहा है धरती का सीना फटा जा रहा है। आम जनता बारिश न होने के बेचैन है पशु पक्षी सभी हैरान परेशान है। अभी तक यहां पर दो या तीन बार बारिश हुई है उसके बाद से हल्की बुंदा बादी से लोगों को संतोष करना पड़ा है।

Related

खबरें 3149622422934565748

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item