स्वजातीय प्रेमी-प्रेमिका ने रचायी शादी

जफराबाद। स्थानीय थानाक्षेत्र के अन्र्तगत स्थित जैतपुर गांव निवासी एवं शैक्षिक सार्टिफिकेट के अनुसार बालिग एक स्वजातीय प्रेमी-प्रेमिका ने आपसी स्वेच्छा से गुजरात कोर्ट में शादी रचा ली। इधर पैसे की लालच में प्रेमिका के पिता द्वारा दिये गये तहरीर को मोहरा बनाकर हलका पुलिस लड़के के पिता को धन उगाही के चक्कर में अकारण  परेशान कर रही है।
प्रेमी के पिता रघुराज पुत्र बलिराम निवासी जैतपुर थाना जफराबाद ने गुरूवार को जिलाधिकारी जौनपुर को रजिस्ट्री किये गये प्रार्थना पत्र में बताया कि उसका पुत्र अरविन्द कुमार सिंह तथा स्वजातीय पड़ोसी आत्माराम की पुत्री और मेरी बहू मोनिका देवी दोनों पूर्ण रूप से बालिग है और 22 जुलाई 2014 को गुजरात में मैरेज रजिस्ट्रार के समक्ष विधिक रूप से विवाह किया है, बावजूद इसके मुझसे रंजीश रखने वाले कुछ ग्रामीणों के बहकावे में आकर मेरे बहू के पिता आत्माराम द्वारा थाने पर दी गयी तहरीर को आधार बनाकर हलका पुलिस मुझे और मेरे परिजनों को धन उगाही के चक्कर में पुलिसिया रूआब में परेशान कर रही है। रघुराज ने जिलाधिकारी जौनपुर से स्वयं और परिजनों को पुलिसिया उत्पीड़न से मुक्त कराये जाने की मांग की है।

Related

खबरें 5440063264932342477

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item