पात्रों का नाम काटकर परिवार के सदस्यों को पात्र बनाने का मामला पकड़ा तूल
https://www.shirazehind.com/2014/07/blog-post_173.html
जौनपुर। जनपद के विकास खण्ड धर्मापुर के उत्तरगांवा के कोटेदार द्वारा ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत अधिकारी की सहमति के बिना मनमानी तरीके से बीपीएल कार्डधारकों का नाम सूची से हटाकर अपने चहेतों सहित घर के लोगों का नाम शामिल किये जाने का मामला तूल पकड़ लिया, क्योंकि ग्राम प्रधान सूरज प्रसाद सोनकर ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा उपलब्ध करायी गयी बीपीएल सूची, काटे गये बीपीएल कार्डधारकों के नामों की सूची सहित इण्टरनेट की सूची में जोड़े गये कोटेदार के घर के सदस्यों की सूची लेकर सोमवार को जिलाधिकारी के दरबार में पहुंचा। सभी सम्बन्धित कागजातों सहित अपना आवेदन पत्र जिलाधिकारी को देने वाले ग्राम प्रधान ने मांग किया कि उक्त प्रकरण की जांच करके पात्र व्यक्तियों का राशन जो गरीब हैं, को न देकर स्वयं अपने परिवार के सदस्यों के नाम से लिया गया है, की रिकवरी कराते हुये कोटेदार के खिलाफ कार्यवाही किया जाय जिससे उप्र शासन की मंशानुरूप प्रत्येक ग्रामवासी को उसका हक मिल सके।