मनचलों के जमघट व शराबियों के आतंक से परेशान हैं महिलाएं
https://www.shirazehind.com/2014/07/blog-post_169.html
जौनपुर। जनपद के दो थानों की सीमा पर स्थित कबूलपुर बाजार में इस समय जहां जुआडि़यों, मनचलों, शोहदों का जमघट लग रहा है, वहीं सड़क की पटरी से लेकर बाजार के पीछे तालाब के किनारे तक गांजे की बिक्री की बू आ रही है। क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुये त्वरित कार्यवाही करने की मांग किया है। बता दें कि जिला मुख्यालय से लगभग 10-11 किलोमीटर दूर स्थित कबूलपुर बाजार जफराबाद व जफराबाद की सीमा पर स्थित है जहां हुसेपुर तिराहे के आस-पास के लोगों के अलावा राहगीरों का जीवन दुश्वार हो गया है। क्षेत्रीय लोगों की मानें तो इस समय नहर पुलिया पर जुआडि़यों, मनचलों व शोहदों का जमघट लगा रहता है जो छात्राओं सहित युवतियों, महिलाओं पर छींटाकशी करते हैं। वहीं देशी शराब की दुकान है जहां आये दिन शराब के नशे में धुत लोग कुछ न कुछ बदतमीजी करते रहते हैं। ‘कोढ़ में खाज’ तब नजर आने लगता है जब पुलिया की पटरी से लेकर बाजार के पीछे स्थित तक गांजे की बिक्री होती है। महिला डिग्री कालेज से महज 100 मीटर दूर पर ही स्थित देशी शराब की दुकान पर शराबियों का जमघट रहता है जिसके चलते उधर से डिग्री सहित दो अन्य इण्टर कालेजों की छात्राओं का गुजरना दुश्वार रहता है। क्षेत्रीय लोगों ने समस्याओं की तरफ पुलिस प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुये राहत दिलाने की मांग किया है।