जनपद के सम्पादक सहित पत्रकारों ने बैठक करके जताया शोक

जौनपुर। इलाहाबाद सहित तमाम जगहों से प्रकाशित हिन्दी दैनिक समाचार पत्र ‘न्यायाधीश’ के संस्थापक/सम्पादक डा. रघुवीर चन्द जिन्दल का हृदय गति रूक जाने से निधन हो गया जिसकी जानकारी होने पर जौनपुर सहित उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य प्रांतों के पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गयी। इसी क्रम में जौनपुर के पत्रकारों ने शोकसभा आयोजित करके शोक जताते हुये उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया एवं उनके व्यक्तित्व पर चर्चा किया।
वरिष्ठ पत्रकार ओम प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में आयोजित शोकसभा में श्री जिन्दल के असामयिक निधन पर दुःख व्यक्त करते हुये श्रद्धांजलि अर्पित की गयी जहां श्री सिंह ने कहा कि वह संघर्ष के प्रेरणाश्रोत रहे। उन्होंने समाचार पत्र के माध्यम से समाजसेवा को अपनी नैतिक जिम्मेदारी मानते हुये आजीवन निर्वहन भी किया। डा. जिन्दल वर्ष 1982 से राबर्ट्सगंज से न्यायाधीश समाचार पत्र की शुरूआत साप्ताहिक पत्र के रूप में किया जो बाद में इलाहाबाद से सांध्य दैनिक के रूप में शुरू हुआ। वर्ष 2002 में लखनऊ संस्करण की स्थापना करने के पश्चात वर्ष 2008 में दिल्ली संस्करण की शुरूआत की। शोकसभा में समाचार पत्र के प्रतिनिधि यादवेन्द्र दुबे मनोज, लोलारक दूबे, कपिलदेव मौर्य, हसनैन कमर दीपू, राजकुमार सिंह, विद्याधर राय विद्यार्थी, वीरेन्द्र पाण्डेय, शशिराज सिनहा, अखिलेश तिवारी, राजेश श्रीवास्तव, राजेश गुप्ता, संजय श्रीवास्तव, संजय चैरसिया सहित तमाम पत्रकार उपस्थित रहे।
    सम्पादक मण्डल जौनपुर के कैम्प कार्यालय पर हुई बैठक में डा. के निधन पर शोक जताया गया। इस मौके पर उपस्थित सभी सम्पादकों ने उनके संघर्षों पर विशेष चर्चा करते हुये श्रद्धा सुमन अर्पित किया। मण्डल के अध्यक्ष जय प्रकाश मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित शोकसभा में महामंत्री रामजी जायसवाल, कैलाशनाथ, साजिद हमीद, राकेशकांत पाण्डेय, छोटे लाल सिंह, विजय प्रकाश मिश्र, राज बहादुर यादव, एसबी सिंह, अरविन्द पटेल, यादवेन्द्र दूबे मनोज, विरेन्द्र गुप्ता, मोहन, विरेन्द्र मिश्र विराट उपस्थित रहे।
    गोमती जर्नलिस्ट एसोसिएशन के संस्थापक रामजी जायसवाल की अध्यक्षता में नखास स्थित कैम्प कार्यालय पर हुई शोकसभा में उपस्थित सभी पत्रकारों ने डा. जिंदल के निधन पर शोक जताते हुये उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा किया। इस अवसर पर अध्यक्ष डा. राम सिंगार शुक्ल ‘गदेला’, महामंत्री संजय अस्थाना, प्रमोद जायसवाल, कैलाशनाथ मिश्र, संतोष सोंथालिया, सूरज साहू, अजीत सोनी, मो. अब्बास, राजेश श्रीवास्तव, संजय शुक्ला, संजय शर्मा, एसके वर्मा एडवोकेट, राजेश मौर्य, महर्षि सेठ, कुमार कमलेश, दीपक गुप्ता, मिथिलेश सिंह, नौशाद अली, प्रकाश चन्द्र शुक्ल, संजीव सिंह, योगेश जायसवाल आदि उपस्थित रहे।
   

Related

खबरें 7086771807594558530

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item