बिजली जोड़ने पहुंचे सभासद पति की पिटाई
https://www.shirazehind.com/2014/07/blog-post_142.html
जौनपुर: मछलीशहर कस्बे के सैयदवाड़ा मोहल्ले के काटे गए बिजली के तार को जोड़वाने
गए कायस्थाना मोहल्ला निवासी सभासद गीतांजलि के पति राज कुमार पटवा की
वर्ग विशेष के युवकों द्वारा पिटाई की गई। मामले में एनसीआर दर्ज कर पुलिस
चुप बैठी तो बुधवार को विहिप के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने कोतवाली का
घेराव किया तथा अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहकर गिरफ्तारी की मांग
किया।
सभासद के अधिवक्ता पति महतवाना मोहल्ले से सैयदवाड़ा के लिए आए बिजली के तार को कतिपय युवकों द्वारा काटकर आपूर्ति ठप करने की शिकायत का निराकरण कराने के लिए गए थे। वहां पर तार काटने वाले युवकों से झड़प शुरू हो गई। युवकों ने राज कुमार पटवा की पिटाई कर दी। मारपीट की घटना को लेकर जब वे कोतवाली गए तो वहां पुलिस ने एनसीआर दर्ज कर लिया। सोमवार को सायं घटी घटना की सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद भी जब कार्यवाही नहीं हुई तो इस पर विश्व हिंदू परिषद के लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया। जिला संगठन मंत्री महेश, संरक्षक चिंतामणि पांडेय, प्रखंड अध्यक्ष संतोष तिवारी के नेतृत्व में कार्यकर्ता कोतवाली का घेराव किए। कोतवाल ओंकार सिंह से मामले में वार्ता कर गिरफ्तारी की मांग की। उधर अधिवक्ता संघ को जब मामले की जानकारी हुई तो अध्यक्ष राम सूरत पटेल, प्रेमचंद्र विश्वकर्मा के नेतृत्व में वकीलों ने प्रदर्शन करते हुए नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। गिरफ्तारी की मांग करते हुए न्यायिक कार्य से विरत रहे।
सभासद के अधिवक्ता पति महतवाना मोहल्ले से सैयदवाड़ा के लिए आए बिजली के तार को कतिपय युवकों द्वारा काटकर आपूर्ति ठप करने की शिकायत का निराकरण कराने के लिए गए थे। वहां पर तार काटने वाले युवकों से झड़प शुरू हो गई। युवकों ने राज कुमार पटवा की पिटाई कर दी। मारपीट की घटना को लेकर जब वे कोतवाली गए तो वहां पुलिस ने एनसीआर दर्ज कर लिया। सोमवार को सायं घटी घटना की सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद भी जब कार्यवाही नहीं हुई तो इस पर विश्व हिंदू परिषद के लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया। जिला संगठन मंत्री महेश, संरक्षक चिंतामणि पांडेय, प्रखंड अध्यक्ष संतोष तिवारी के नेतृत्व में कार्यकर्ता कोतवाली का घेराव किए। कोतवाल ओंकार सिंह से मामले में वार्ता कर गिरफ्तारी की मांग की। उधर अधिवक्ता संघ को जब मामले की जानकारी हुई तो अध्यक्ष राम सूरत पटेल, प्रेमचंद्र विश्वकर्मा के नेतृत्व में वकीलों ने प्रदर्शन करते हुए नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। गिरफ्तारी की मांग करते हुए न्यायिक कार्य से विरत रहे।