मानवीय संवेदनाओं से ओत-प्रोत होता है कवि

 जौनपुर: कवि मानवीय संवेदनाओं से ओत-प्रोत होता है। उसकी रचना की प्रत्येक पंक्ति का हर शब्द कुछ इस कदर पिरोया जाता है कि वह समाज को एक संदेश देने में सक्षम होता है। उक्त बातें वीबीएस पूर्वाचल विश्वविद्यालय के लॉ विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष व शायर डा.पीसी विश्वकर्मा ने कही।
वे मंगलवार की रात युवा कवि गौरव सिंह के मुरादगंज, नईगंज स्थित आवास पर उनकी रचना संग्रह 'कांच का टुकड़ा' का विमोचन करने के पश्चात बतौर मुख्य अतिथि अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। कहा कि पहली ही नजर में देखने के बाद यह स्पष्ट हो गया कि इस पुस्तक में संग्रहीत रचनाएं मानवीय संवेदना से ओत-प्रोत व समाज को दिशा देने में समर्थ हो सकेंगी। डा.विश्वकर्मा ने रचनाओं में तुक, ताल, लय, छंद आदि पर विस्तार से तो बताया ही साथ ही 'व्याकरण' पर ध्यान दिए जाने पर विशेष बल दिया।
अध्यक्षता करते हुए हिंदी साहित्य के विद्वान प्रख्यात समीक्षक पूर्व प्राचार्य डा.लाल साहब सिंह ने अपने संबोधन में हिंदी साहित्य के संक्षिप्त इतिहास के साथ वर्तमान की चुनौतियों से लोगों को अवगत कराया। विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य सत्यदेव व कांग्रेस के निवर्तमान जिलाध्यक्ष लालजीत चौहान ने भी अपने विचार व्यक्त किए। स्वागत अशोक सिंह, धन्यवाद ज्ञापन टीडी कालेज बीएड विभाग के विभागाध्यक्ष डा.समर बहादुर सिंह व संचालन अनिल अस्थाना ने किया।
इस मौके पर टीडी लॉ कालेज के प्राचार्य डा.तेज बहादुर सिंह, डा.विनोद सिंह, डा.रत्नाकर सिंह, रजनीश सिंह, डा.राकेश सिंह आदि मौजूद रहे।

Related

खबरें 449410979026550577

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item