![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjX98ej5BTP12h6rQru8rUJq7GBp7hi3rxPfW4wE_xwLq0X3L4SbKZ3DIByXKaewMU7dAloFlzIwjuBUuiklAfvC6RXMp8OODNrnt6y5myODVY_wOVA7hEREQS4B-cDal7veXIzTtFnMqs/s1600/Ved's+Convent+School.jpg)
जौनपुर। लोक जनशक्ति पार्टी की बैठक बुधवार को जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष आनन्द प्रेमघन सरोज की अध्यक्षता में हुई जहां उन्होंने बताया कि 2 अगस्त को गोरखपुर में मण्डलीय कार्यकर्ता समीक्षा बैठक होगी जिसमें मुख्य अतिथि राम विलास पासवान राष्ट्रीय अध्यक्ष/मंत्री उपभोक्ता/खाद्य जन वितरण भारत सरकार होंगे जहां सभी प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्षों की उपस्थिति अनिवार्य है। इस मौके पर श्री सरोज ने जिले में बढ़ रहे अपराध पर चिंता व्यक्त करते हुये कहा कि कोई भी ऐसा नहीं हो रहा है जिस दिन लूट, हत्या, छिनैती आदि की घटनाएं न हो रही हों। अपराधी बेलगाम हो चुके हैं, क्यांेकि उनको प्रशासन का कोई भय नहीं रह गया है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग किया कि बिजली का शेड्यूल तय किया जाय जिससे समय से बिजली मिल सके और लोगों को राहत मिले। बैठक में इस्लाम खान, देवी प्रसाद गिरि, संतोष यादव, मो. अंसार, विनय यादव, महमूद खां, डा. राम विलास, अतुल गुप्ता, सुरेश सरोज, मायाशंकर सरोज मौजूद रहे।