प्रार्थना पत्र मिलते ही दर्ज हो मुकदमा : D.M
https://www.shirazehind.com/2014/06/dm.html
जौनपुर। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने थाना सिकरारा का निरीक्षण किया ।सर्वप्रथम गार्ड आफ आॅनर दिया गया। पुलिस विभाग के रहने के लिए बन रहे भवन का निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। मालखाना,बन्दी गृह, त्योहार रजिस्टर, थाना दिवस एवं तहसील दिवस रजिस्टर, ग्राम अपराध, गुण्डा रजिस्टर, बीट रजिस्टर आदि का निरीक्षण किया तथा निर्देशित किया कि बीट रजिस्टर पर थानाध्यक्ष के साथ-साथ उप निरीक्षक, आरक्षी पुलिस का भी उल्लेख किया जाय। बीट रजिस्टर में भूमि विवाद का उल्लेख अवश्य किया जाय। हिस्ट्रीसीटर की उम्र भी लिखा जाय। थाना दिवस एवं तहसील दिवस में प्राप्त शिकायतकर्ता का मोबाइल नम्बर अवश्य लिखा जाय। त्योहार रजिस्टर को लिखने वाले अखिलेश कुमार राय की प्रसंशा किया तथा एस0पी0 को प्रसंशा के लिए पत्र प्रेषित करने का निर्देश दिया। 303 बोर के 20 राइफल एवं 400 कारतूस जाॅंच में पाया गया।थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार यादव को निर्देशित किया कि शासन के निर्देशानुसार थानो पर तहरीर देने वाले के मुकदमें पंजीकृत करके विवेचना/कार्यवाही तत्काल की जाय। थानों पर आने वाले जनता से सद्व्यवहार किया जाय। इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी मछलीशहर वृजमोहन सिंह उपस्थित रहे।