ट्रक जीप में टक्कर एक दर्जन लोग घायल
https://www.shirazehind.com/2014/06/breakingnews.html
जौनपुर जिले के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के बनरहिया बाग के पास ट्रक और जीप में आमने सामने टक्कर हो गई है । इस हादसे में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए है । इस हादसे में खातुन नामक एक महिला का बाया हाथ कंधे के पास से कटकर शरीर से अलग हो गया है । सभी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.। सभी की हालत गम्भीर बतायी जा रही है । घायल होने वालो में महेंद्र 40 वर्ष निवासी भदेवरा , शनिचरा देवी 55 वर्ष सुजाता 16 वर्ष सरोजा देवी 35 वर्ष निवासी प्रेमपुर दशरथ 42 वर्ष निवासी चोरसण्ड शामिल है ।