शिक्षामित्रों का समायोजन सराहनीय कदम
https://www.shirazehind.com/2014/06/blog-post_9871.html
जौनपुर। शिक्षामित्रों के समायोजन का सरकार का निर्णय सराहनीय कदम है। इस निर्णय पर आदर्श शिक्षामित्र संघ ने खुशी जतायी है। संगठन के शाहगंज ब्लाक अध्यक्ष महेन्द्र प्रसाद यादव ने गुरूवार को आयोजित बैठक में कहा कि समायोजन का निर्णय एक सराहनीय कदम है। इसका स्वागत किया जाना चाहिये। बैठक का संचालन महामंत्री उमेश यादव ने किया। इस अवसर पर प्रतिभा यादव, साधना सिंह, अशोक, मुश्ताक अहमद, प्रेमचन्द्र, उदयभान, सेराज, चन्द्रावती, पूनम सहित अन्य सम्बन्धित लोग उपस्थित रहे।