पारस बोले बंद हो दलाली एआरटीओ दफ्तर में
https://www.shirazehind.com/2014/06/blog-post_9750.html
जौनपुर। प्रदेश के कैबिनेट मत्रीं पारस नाथ यादव ने आज सायं कलेट्रेट सभागार में जिले के अधिकारियो के साथ विकास कार्यक्रमो कि वर्ष 2012-13, 2013-14 की विभाग वार समीक्षा किया। सर्वप्रथम जिलाधिकारी सुहास एलवाईने माननीय मत्रंी जी का स्वागत किया। श्री यादव जी ने जिले के अधिकारियो को शासन के निर्देशा अनुशार एवं शासन से मिले धन से जमीन पर उतारने का निर्देश दिया। कार्यदायी संस्थाओ को स्वीकृत धन के अपेक्षा कम धन प्राप्त होने पर कार्य न पूर्ण होने पर शासन स्तर से तत्काल धन दिलाने का अस्वासन दिया। विद्यायक निधि से प्राप्त धन से समय से नया ट्रान्सफार्मर न लगाने पर नाराजगी व्यक्त किया तथा स्वयं निरीक्षण करने के साथ ही जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी पी0सी0 श्रीवास्तव से भी जाच कराने का निर्देश दिया। शासन के निर्देशा अनुसार किसी ट्रान्सफार्मर के जलने कि सूचना मिलने के 72 घन्टे के भीतर बदलने का निर्देश दिया हैं। ट्रान्सफार्मर सरकारी खर्चे पर ही बदला जायेगा शिकायत मिलने पर सक्त कार्यवाही कि जायेगी। हैन्ड पंम्पो को तत्काल रिबोर किया जाय, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 आई ए0खान ने बताया कि पशुओ का टिका करण कराया जा रहा हैं। एआरटीओ दीपक शाह को कार्यालय में दलाली बन्द काराने का निर्दंेश दिया। जिले में 506 नल कूप संचालित हैं 14 खराब हैं। नहरो कि सफाई कि सूची जन प्रतिनिधियो को उपलब्ध कराई जाय, जिले में 06 रेशम सेन्टर चलाये जा रहे हैं। बेशिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि शिक्षा का स्तर बढाया जाय अघ्यापको को पढ़ाई करनी होगी खण्ड शिक्षा अधिकारी कि सूची उपलब्ध कराये। डी0एफ0ओ0 बताया कि 23 नर्सरी काम कर रहे हैं जिससे जिले में वृक्षारोपड कराया जायेगा। 03 वर्ष कि वृक्षारोपड कि सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। कृषि, उद्यान उसर भूमि सुधार समाज कल्याण मनरेगा सहित सभी योजनाओ का गहन समिक्षा किया। विद्यायक मुगराबादशाहपुर श्री मती सीमा द्विवेदी ने भी अपने बहुमुल्य सुझाव दिये। इस उवसर पर , अपर जिलाधिकारी राधेश्याम उप निदेशक कृषि एस0एन0दूबे, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल,, जिला वन अधिकारी ए0के0सिंह, अधि0अभि0 विद्युत बी0के0सिंह,, पी0डी0 सत्येन्द्र चैधरी उपायूक्त मनरेगा राम बाबु त्रिपाठी,अधि0 अभि0 विद्युत एके मिश्र, बी के सिंह, आरडी पौल सहायक अभि0 स्थानिक उ0प्र0 राजकिय निर्माण निगम आर एन यादव अधि0 अभि0 लो0नि0वि0 संजय गोयल सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहें।