अच्छे कालेजों में दाखिला छात्रों के लिए चुनौती
https://www.shirazehind.com/2014/06/blog-post_9479.html
जौनपुर : जनपद के नामी-गिरामी कालेजों में स्नातक में दाखिले की जंग तेज हो गई है। इंटर में करीब एक लाख छात्रों के परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद अब प्रवेश के लिए चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। वजह कि कालेजों में उत्तीर्ण छात्रों के सापेक्ष मनपसंद कालेजों में सीटें अपेक्षाकृत बहुत कम है। स्नातक बीकाम, बीएससी व कृषि विषय में छात्रों सबसे अधिक आवेदन किया है।
यूपी बोर्ड में इस वर्ष एक लाख चार हजार 346 छात्रों इंटर की परीक्षाएं दी। इसके अलावा सीबीएससी व आईसीएससी बोर्ड की परीक्षा में करीब पांच हजार छात्रों ने हिस्सा लिया। इसके सापेक्ष इंटर में करीब एक लाख छात्रों ने ही परीक्षा पास की। पहले बोर्ड की परीक्षा पास करना अब अच्छे कालेज में दाखिला लेना छात्रों के लिए चुनौती बन गई है।
जिसमें प्रवेश रुप से टीडी कालेज, राज कालेज, मड़ियाहूं पीजी कालेज में प्रवेश परीक्षा के जरिए एडमिशन की प्रक्रिया है। इसके अलावा प्रतिष्ठित कालेजों में राजा हरपाल सिंह सिंगरामऊ, सल्तनत बहादुर पीजी कालेज बदलापुर, गणेश राय पीजी कालेज डोभी, बयालसी डिग्री कालेज, नागरिक पीजी कालेज जंघई, पीजी कालेज मिहरावां, पीजी कालेज जमुहाई, गन्ना सहकारी डिग्री कालेज, ताखा शाहगंज, कुटीर पीजी कालेज चक्के, राजकीय महाविद्यालय केराकत, समोधपुर डिग्री कालेज है। परीक्षा कराकर अपने यहां प्रवेश लेने वाले कालेजों में फार्म बिक्री की अंतिम तिथि 20 जून रखी गई है। इसलिए छात्र अपने मनमाफिक कालेज में पढ़ने के लिए दो तीन जगहों पर आवेदन कर रहे है। कालेज में फार्म खरीदने व भरकर जमा करने वाले छात्रों की भीड़ हो रही है।