चीनी की कालाबाजारी को लेकर ग्रामीणों ने किया हंगामा

जौनपुर: बदलापुर खुर्द गांव में शुक्रवार को प्रात: सस्ते गल्ले की दुकान से 50 किलो चीनी लेकर जा रहे युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। कालाबाजारी का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस चीनी सहित युवक को थाने लाई। जांच के बाद उसे छोड़ दिया। उक्त गांव का मुंशी रजा साइकिल पर चीनी रखकर घर जा रहा था। इसी बीच ग्रामीणों ने कोटे की चीनी कहकर मामला थाने तक पहुंचा दिया। पुलिस चीनी सहित उसे थाने लाई जहां पहुंचे आपूर्ति निरीक्षक ने गहन जांच-पड़ताल कर बताया कि चीनी सस्ते गल्ले की दुकान की नहीं बल्कि बाजार की है। इस पर पुलिस ने युवक को चीनी सहित छोड़ दिया। चीनी छोड़े जाने तथा कोटेदार द्वारा वितरण में अनियमितता को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने तहसील में हंगामा करते हुए तहसीलदार केके सिंह को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने नायब तहसीलदार को जांच कर आख्या देने के लिए निर्देशित किया। हंगामा करने वालों में ग्राम प्रधान कोलई राम, राज कुमार पाल, मोहम्मद हबीब, रफीक, नूर मोहम्मद, इकबाल हुसैन, अब्बास, मुनव्वर आदि मौजूद रहे।

Related

जागरूकता 7105880678051174401

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item