जौनपुर में डांस प्रतिभाओं की कमी नहीं हैः अमन शेट्टी
https://www.shirazehind.com/2014/06/blog-post_9454.html
जौनपुर। जौनपुर में डांस प्रतिभाओं की कमी नहीं है। जरा सा प्रशिक्षण इन प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिला सकती है। उक्त बातें डांस इण्डिया डांस के फाइनिलिस्ट व एनी बडी कैन डांस के अभिनेता किशोर अमन शेट्टी ने सोमवार को नगर के सुतहट्टा स्थित एक होटल में पत्र-प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुये कही। रिदम डांस एण्ड एरोबिक वल्र्ड की ओर से आयोजित कार्यक्रम के मद्देनजर जौनपुर में आये श्री शेट्टी ने कहा कि जौनपुर क प्रतिभा को निखारने के लिये यहां भी प्रशिक्षण की तैयारी की जा रही है। यहां के डांस कलाकारों को राष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि आगामी 8 से 22 जून तक नगर के हमाम दरवाजा स्थित एक विालय, पंजाबी मार्केट स्थित फे्रंड्स डांस क्लास और कचहरी मार्ग पर स्थित जस्ट डांस क्लास में प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसी क्रम में निदेशक सलीम बाबर खान ने कहा कि जिले की प्रतिभा का लोहा मुम्बई जैसी फिल्म नगरी के लोग भी मान चुके हैं। इस अवसर पर आयोजक सागर खान, समीर हसन, नजर अब्बास, मंजू जायसवाल, सलमान शेख, शकील अहमद सहित अन्य सम्बन्धित लोग उपस्थित रहे।