इश्क के चक्कर में तैय्यब को दोस्त ने ही मारी थी गोली

 जौनपुर पुलिस नें सतहरिया औद्योगिग क्षेत्र में रविवार को हुए गोली काण्ड का खुलासा करते हुए इस घटना में शामिल दोनो बदममाशों को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस नें घटना में प्रयोग की गई असलहा और मोटर साईकिल भी बरामद किया है। पुलिस के अनुसार हाकिन्स कुकर कम्पनी के कर्मचारी को गोली इश्क मिजाजी के कारण मारी गयी थी।
आरोपी रूशैद के अनुसार घायल कर्मचारी तैय्यब और मै एक साथ हाकिन्स कुकर कम्पनी में काम करते थे। इस बीच हम लोगों का एक दूसरे घर आना जाना था इसी बीच तैय्यब की बीबी मुझे पंसद करती थी। जब इसकी जानकारी उसके पति तैय्यब को  हुई तो उसने मुझे मारापीटा था जिसके कारण मैनें नौकरी छोड़ दिया था। रविवार को अचानक मै उसे डराने की नीयत से गोली चलाई थी जो उसके सीने में जा लगी। इस घटना के बाद से ही एसओं मुंगराबादशाहपुर अनुपम श्रीवास्तव और एसओं पवारा सनवरअली बदमाशों की तलास में जुट गये। जिसका परिणाम रहा कि घटना 18 घंटे के भीतर ही 3 बजे भोर में पुलिस के गिरफ्त में आ गये। प्रभारी एसपी रामजी यादव नें एक प्रेस कान्फ्रेस में सारी घटना की जानकारी देते हुए बताया कि कम समय मे इस मामलें को पर्दाफास करनें वाली टीम को ढाई हजार रूपये का इनाम दिया गया है।

Related

खबरें 885342038544180597

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item