
जौनपुर: चंदवक के लोहराखुर्द गांव के पास 15 अप्रैल को हुए लूटकांड के मामले में पुलिस ने मोबाइल सर्विलांस के जरिए शुक्रवार को लूट के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। घटना में एक आरोपी की तलाश जारी है।
क्षेत्र के हबुसही निवासी शिव सेठ का बीते 15 अप्रैल को लोहराखुर्द नहर के पास बदमाशों ने मोबाइल व 25 हजार नकदी लूट लिया था। पुलिस ने लूटी हुई मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगा दिया। जिसमें घटना के 20 दिन बाद मोबाइल से मैसेज भेजा गया। जिससे पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही करके दोपहर को चंदवक बाजार में अपने रिश्तेदारी आए दो बदमाशों को धर दबोचा। पकड़े गए आरोपी तेज बहादुर यादव व विराज सोनकर निवासी खानपुर अकबरपुर के रहने वाले है। संतोष यादव निवासी करिया गोपालपुर देवगांव आजमगढ़ की तलाश जारी है।