जगमग होंगे गोमती के घाट , जौनपुर को मिलेगा पयर्टन स्थल का दर्जा : केपी सिंह
https://www.shirazehind.com/2014/06/blog-post_9122.html
जौनपुर जिलें के भाजपा सांसद कृष्ण प्रताप सिंह से आज उनके आवास पर जिलें के विकास और युवाओं के लिए रोजगार के संसाधन और शिक्षा की गुणवक्ता सुधारनें के मुद्दे पर बात हुई। सांसद नें पहलें जिलेे की खराब हो चुकी सड़कों का निर्माण कराने बद से बदतर हो चुकी बिजली व्यवस्था को पटरी पर लानें की बात कही हैं। उन्होनें कहा कि जल्द ही पीडब्लूडी और बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करनें इन दोनो समस्याओं का निस्तारण करनें का पहल की जायेगी उसके बाद गोमती नदी के घाटों का सुन्दरी करण कराकर शहर की जनता को स्वच्छ वातावरण दिलानें और जिलें को पर्यटन स्थल दिलानें की बात कही है। शिक्षा की गुणवक्ता को सुधारनें के लिए केन्द्रीय विद्यालय की स्थापना और पूर्वाचल विश्वविद्यालय में कई प्रोफेसनल कोर्स की क्लासों की स्थापना कराना मेरा पहला उद्देश्य है। केपी सिंह सांसद निधि समेंत सभी प्रकार के भ्रष्टाचार पर रोक लगानें के पक्षधर हैं। उन्होंने ने शहर में लगने वाले जाम और शहर की सीमाओ पर स्थित इलाहबाद , मिर्जापुर और वाराणसी मार्ग पर रेलवे क्रसिंगो पर ओवर ब्रीज जल्द ही निर्माण कराने का दावा किया है ।