दबंग कर रहा है रास्ते की जमीन पर अवैध कब्जा
https://www.shirazehind.com/2014/06/blog-post_9071.html
जौनपुर। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के मल्हनी पड़ाव स्थित मोहल्ला बाग हाशिम में हैदर हुसैन की रास्ते की जमीन पर एक दबंग द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया जिसकी जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने अवैध निर्माण हटाये जाने की बात कही तो वह मनमानी दिखाते हुये अवैध निर्माण हटाने को तैयार नहीं हुआ। मालूम हो कि अभी हाल ही में उच्च न्यायालय ने जनहित को देखते हुये अपना महत्वपूर्ण फैसला सुनाया था जिसमें यह स्पष्ट है कि अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। इसके बावजूद भी उक्त दबंग द्वारा अवैध कब्जा किये जाने का सिलसिला जारी है। पीडि़त हैदर हुसैन के अनुसार मोहल्ले का एक व्यक्ति जो काफी दबंग किस्म का है, जब हम लोग मुम्बई से यहां आते हैं तो वह किसी न किसी बात पर झगड़ा करने लगता है। रास्ते की जमीन पर अवैध कब्जा किये जाने से आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उसने बीचो-बीच गेट लगाकर हैदर का आने जाने वाला रास्ता ही बंद कर दिया है। जब गेट हटाने की बात की जाती है तो वह दबंगई दिखाता है।