किसान के बेटे का कमाल, घड़े में बनाया फ्रिज और कूलर

वाराणसी. रुस्तमपुर गांव के किसान के बेटे ने सोलर ऊर्जा से चलने वाला एक अद्भुत फ्रिज और कूलर बनाया है। देसी जुगाड़ से बना फ्रि‍ज और कूलर मिट्टी के घड़े में बना है। कमलेश मौर्या ने सोलर के जरिए चलने वाली इस तकनीक को गरीबों के लिए बनाया है। इतना ही नहीं वह इस यंत्र को एक्सपर्टों के जरिए बाजार में लाने की तैयारी में लगा है। मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे कमलेश का सपना है कि गरीबों तक सोलर से चलने वाला फ्रि‍ज और कूलर पहुंचे। इससे देश में बिजली की भी बचत होगी। कमलेश के मुताबिक, बड़े मिट्टी के घड़े में फ्रीज और कूलर को एक साथ बनाया गया है। इसमें पांच वॉट की सोलर प्लेट लगी है। इससे फ्रि‍ज और कूलर को चलने में ऊर्जा प्राप्त होती है। मिट्टी के घड़े के अंदर छोटे-छोटे छेद युक्त गिलास मिट्टी के बनाए गए हैं। घड़े के अंदर डीसी पंप लगा है, जो पानी सर्कुलेट करता है। छह वॉट की मोटर से कूलर का फैन चलता है, जिसकी ऊर्जा सोलर से मिलती है। इसके चलने पर पंप द्वारा दीवारों में तरावट होगी, जो खस की तरह काम करेगा। पानी भी फ्रिज की तरह ठंडा करता है। हवा भी कूलर की तरह ही मिलती है। घड़े के अंदर फिल्टर लगा है, जो पानी को प्यूरीफाइड करता है कमलेश ने बताया कि केवल 800 रुपए में यह यंत्र तैयार हो गया। वह एक किसान का बेटा है, इसलिए गरीबों की स्थिति को ध्‍यान में रखकर इसे बनाया है।

Related

खबरें 6837264705846425619

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item