दुष्कर्म के मामले में लीपा पोती करने पर ग्रामीणो ने एसओ को पिटा , एसएसपी से की हाथापाई

लखनऊ। मुजफ्फरनगर के गाव दुल्हेरा में महिला से सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस की हीलाहवाली के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। ग्रामीणों ने एसओ शाहपुर को जमकर पीटा। वर्दी फाड़ी और दौड़ा लिया। गाव पहुंचे एसएसपी के साथ भी धक्कामुक्की और हाथापाई की। बवाल के बाद रात सीओ बुढ़ाना शैलेंद्र कुमार को हटाया गया, एसओ हिंदवीर सिंह, चौकी इंचार्ज समेत छह पुलिस कर्मी निलंबित कर दिए गए। शाहपुर क्षेत्र के गाव दुल्हेरा निवासी 50 वर्षीय महिला के साथ मंगलवार रात को बसी गाव के पास कब्रिस्तान में करीब आठ युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस ने कार्रवाई की जगह मामला दबाने का प्रयास किया। पीड़िता को बिना मेडिकल कराए परिजनों को सौंप दिया। इस प्रकरण में पीड़िता के भाई ने तहरीर दी लेकिन एसओ ने उन्हें भगा दिया। गुरुवार रात दुल्हेरा समेत आसपास के कई गावों में ऐलान कराया और शुक्रवार को थाने के घेराव की योजना बना ली गयी। सुबह से ही कुटबा-कुटबी, पलड़ा, मुकंदपुर, कमालपुर, शाहपुर, रसूलपुर जाटान और काकड़ा गाव के हजारों ग्रामीण दुल्हेरा गाव पहुंच गए। डीएम कौशलराज शर्मा व एसएसपी एचएन सिंह को इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने फोन पर ग्रामीणों को समझाया और खुद गाव पहुंचने का आश्वासन दिया। दोपहर 12 बजे डीएम और एसएसपी गाव पहुंचे तो ग्रामीणों ने पुलिस-प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए। घेराव किया और चौधरी नरेंद्र सिंह के घेर में बैठा लिया। आरोप लगाया कि पीड़िता के परिजनों को एसओ शाहपुर ने धमकाया है और अभी तक मेडिकल भी नहीं कराया गया। दोपहर करीब 2.30 बजे गाव में ही सतपाल के घर में शाहपुर एसओ हिंदवीर सिंह को कुछ ग्रामीणों ने बैठा देखा तो उनका गुस्सा भड़क गया। ग्रामीणों ने एसओ को दबोच लिया और जमकर पीटा। उनकी वर्दी फाड़ डाली और रिश्वतखोरी का आरोप लगाते हुए दौड़ा लिया। किसी तरह से मामला संभालकर बाकी पुलिस वालों ने एसओ को भीड़ से बचाया। इसके बाद भीड़ ने एसएसपी को घेर लिया। काफी हंगामा हुआ और एसएसपी के साथ भी धक्कामुक्की और हाथापाई हुई। किसी तरह गांव वालों ने ही बीच बचाव कराकर मामला शात कराया। 

Related

खबरें 8163855071354512300

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item