जमीनी विवाद में चली गोली एक घायल
https://www.shirazehind.com/2014/06/blog-post_8926.html
जौनपुर जिले के बक्शा थाना क्षेत्र के तरसना गांव में जमीनी विवाद में पट्टीदारों नें एक युवक को गोली मारकर हत्या करनें का प्रयास किया। यह तो संयोग अच्छा था कि बदमाशों का निशाना चुक गया गोली उसके हाथ और पैर को छिलते हुए आगे निकल गयी। यह वारदात करीब 2 बजे रात की बतायी जा रही है। घायल युवक का इलाज जौनपुर जिला चिकित्सालय में चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार बक्शा थाना क्षेत्र तरसना गांव के निवासी राजेश यादव पुत्र सुरेन्द्र यादव का पट्टीदारों से जमीनी विवाद काफी अरसे से चला आ रहा है। राजेश कल शाम को एक बरात में शामिल होने के लिए गया था । बारात से लौटते समय करीब 2 बजे गांव की सरहद पर पहले से घाट लगायें बदमाशों नें राजेश पर गोलियों की बौछार कर दिया। संयोग से बदमाशों का निशाना चुक गया। गोली राजेश के हाथ और पैर में लगी है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष बक्शा रविन्द्र श्रीवास्तव मौके पर पहुंचकर घायल को जिला अस्पताल भेजा उसके राजेश की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलास में जुट गये है।
मिली जानकारी के अनुसार बक्शा थाना क्षेत्र तरसना गांव के निवासी राजेश यादव पुत्र सुरेन्द्र यादव का पट्टीदारों से जमीनी विवाद काफी अरसे से चला आ रहा है। राजेश कल शाम को एक बरात में शामिल होने के लिए गया था । बारात से लौटते समय करीब 2 बजे गांव की सरहद पर पहले से घाट लगायें बदमाशों नें राजेश पर गोलियों की बौछार कर दिया। संयोग से बदमाशों का निशाना चुक गया। गोली राजेश के हाथ और पैर में लगी है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष बक्शा रविन्द्र श्रीवास्तव मौके पर पहुंचकर घायल को जिला अस्पताल भेजा उसके राजेश की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलास में जुट गये है।