पूर्व राज्यमंत्री के बेटे और ड्राइवर की गोली मारकर हत्या

अमेठी. शनिवार देर रात दर्जाप्राप्त पूर्व राज्यमंत्री जंगबहादुर सिंह के बेटे महेंद्र प्रताप सिंह उर्फ दद्दन की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमले में दद्दन के ड्राइवर सुरेश पांडेय(32) की भी मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए। इस हत्याकांड में सपा के एमएलसी अक्षयप्रताप सिंह सहित चार लोगों को नामजद किया गया है। साथ ही पांच अज्ञात बदमाशों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया गया है। घटना, शनिवार शाम साढ़े सात बजे के करीब हुई। महेंद्र, सुरेश और देशराज चौहान के साथ एसयूपी से अपने गांव फतेहगांव लौट रहे थे। उनकी गाड़ी रानीगंज-वारिसगंज मार्ग स्थित भिखनापुर गांव के पास से गुजरी। उसी समय दो गाड़ियों में सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर उनकी गाड़ी रोकी और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। घटना पर एसपी हीरालाल ने बताया की दो गाड़ियों पर सवार बदमाशों ने स्वचालित हथियारों से रानीगंज बाजार के पास गाड़ी को ओवरटेक कर ताबड़तोड़ फायरिंग की। इसमें मौके पर ही दद्दन सिंह और उनके ड्राइवर सुरेश पांडेय की मौत हो गई। वहीं, देशराज सिंह गंभीर रूप से घायल है। वहीं, डीएम जगत राज ने बताया की मृतकों को मौके से ही पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल सुल्तानपुर भेज दिया गया है। शनिवार शाम तक जगदीशपुर थाने पर मुकदमा लिखने का सिलसिला जारी रहा। इसमें चार लोगों को नामजद किया गया है । इनमें अक्षय प्रताप सिंह उर्फ़ गोपाल जी (एम० एल० सी० प्रतापगढ़ ), रुद्र प्रताप सिंह, उदय भान, नील कमल और पांच अज्ञात लोगों के ऊपर धारा 147, 149,302, 307 धारा (34) के तहत मामला दर्ज किया गया है। इनमें उदय भान जामों थाने का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। उसके ऊपर जामों थाने में हत्या सहित कई गंभीर मामले दर्ज हैं । घटनास्थल से कारतूस के 12 खोखे बरामद हुए हैं। मृतक के पिता जंगबहादुर सिंह राज्य भंडारण निगम के चेयरमैन रह चुके हैं। वहीं, हत्याकांड में नामजद अक्षय सपा सरकार में मंत्री रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया का मौसेरा भाई है। मृतक के पिता जंगबहादुर सिंह ने बताया कि पुरानी राजनीतिक दुश्मनी हत्या का कारण बनी।

Related

खबरें 3955591988856309636

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item