कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही : जिलाधिकारी
https://www.shirazehind.com/2014/06/blog-post_8666.html
जौनपुर। जिलाधिकारी सुहास एलवाई कि अध्यक्षता में डा0 राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम वर्ष 2012-13, 2013-14 के सभी विभागो कि योजना वार गहन समीक्षा किया तथा सम्बन्धित अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये सभी कार्यदायी सस्थाओ को निर्देशि किया कि समय से कार्य पूर्ण कराये इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही शिथिलता क्षम्य नही होगी। कार्यदायी संस्था फैक्सफेड द्वारा धन रहने के बावजुद समय से कार्य न कराने के लिये स्पस्टी करण मागने का निर्देश दिया यु0 पी0 पी0 सी0 एल0 द्वारा कार्य न पूर्ण कराने पर नाराजगी व्यक्त किया तथा प्रमुख सचीव को प़त्र भेजने का निर्देश दिया। समाजवादी पेंशन 20 जून तक फार्म भर कर सभी खण्ड विकाश अधिकारी/उप जिलाधिकारी के हस्ताक्षर से भेजी जाय। सभी प्रकार कि पंेशन हमारी बेटी और उसका कल नहर कि सफाई राजीव आवाश योजना रिक्सा योजना आदि का समीक्षा किया। सभी जिला स्तरीय, तहसील स्तरीय, ब्लाक स्तरीय अधिकारी अपने तैनाती स्थान पर 10 से 12 जनता कि शिकायते सुने तथा गुणवत्ता पूर्ण तत्काल निस्तारण करे। रा़त्रि निवास न करने वाले अधिकारियो के खिलाफ कठोर कार्यवाही कि जायेगी। सभी अवर अभियन्ता एवं सहायक अभियन्ता क्षेत्र में रहकर कार्य करंे। जिला श्रम अधिकारी बी0 पी0 यादव द्वारा श्रमिक कल्याण योजनाओ के बारे मंे विस्तार से जानकारी दिया। मुख्य विकास अधिकारी पी0सी0श्रीवास्तव, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 प्रशन्न कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0आई0ए0खान, उप निदेशक कृषि एस0एन0दूबे, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल,, जिला वन अधिकारी ए0के0सिंह, अधि0अभि0 विद्युत बी0के0सिंह,, पी0डी0 सत्येन्द्र चैधरी उपायूक्त मनरेगा राम बाबु त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।