अवध पैरामेडिकल कालेज में हुआ कैरियर मेले का आयोजन
https://www.shirazehind.com/2014/06/blog-post_8641.html
जौनपुर। अवध पैरामेडिकल कालेज पंचहटिया द्वारा रविवार को पैरामेडिकल कैरियर मेले का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन डा. रीता दूबे मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका जिला महिला चिकित्सालय ने फीता काट करके किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मेडिकल कालेज द्वारा कैरियर मेले का आयोजन करके विद्याार्थियो को जो विशेष छूट का लाभ दिया जा रहा है, वह प्रंशसनीय है। इसी क्रम में डा. राम अवध यादव पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि पैरामेडिकल शिक्षा द्वारा मानव सेवा के साथ-साथ रोजगार की अनन्त सम्भावना है। कालेज की प्रबन्ध निदेशिका डा. शकुन्तला यादव ने कहा कि हमारे जनपद में किसी भी पैरामेडिकल कालेज द्वारा रोजगारपरक शिक्षा की फीस में भारी छूट देकर प्रोत्साहित करने का यह पहला अतुलनीय प्रयास है। अन्त में आगन्तुकों के प्रति आभार जताते हुये कालेज के निदेशक अखिलेश सिंह ने बताया कि स्थापना के 3 वर्षों में ही कालेज कुशल प्रबन्धन, अनुभवी शिक्षकों व उच्च गुणवत्ता के लैब, संसाधन, सुविधा के आधार पर आज कालेज ने पूर्वांचल में अपनी एक विशिष्ट पहचान बना ली है। श्री सिंह ने बताया कि आज कैरियर मेले में 20 छात्रों ने योजना का लाभ उठाते हुये अपना पंजीयन कराया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य मनु एम, डा. विवेक श्रीवास्तव, पंकज, अनिल सिंह सहित तमाम स्टाफकर्मी व गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।