समर डांस वर्कशाप का ग्रैण्ड शो स्थगित
https://www.shirazehind.com/2014/06/blog-post_8560.html
जौनपुर। रिदम् डांस एण्ड एरोबिक वल्र्ड के डायरेक्टर सलीम बाबर ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि जनपद में बीते 8 जून से चल रहे समर डांस वर्कशाप विद् किशोर अमन शेट्टी (डांस इण्डिया डांस सीजन-2 फाइनिलिस्ट) कार्यक्रम का ग्रैण्ड शो स्थगित कर दिया गया है। उनका कहना है कि जब देश के लोग मुसीबत से जूझ रहे हों तो ऐसे कार्यक्रम का आयोजन करके हमें उनके साथ रहकर उन सभी परिवारों की मदद करनी चाहिये। श्री बाबर का कहना है कि हालांकि वर्कशाप में शामिल बच्चों के भविष्य को देखते हुये उन्हें सादे समारोह में प्रमाण पत्र वितरित कर दिया जायेगा। साथ ही पुनः इसी संस्था द्वारा इस कार्यक्रम का ग्रैण्ड शो सितम्बर माह में आयोजित किया जायेगा।