बेटे ने फावड़े से प्रहार कर पिता को मार डाला
https://www.shirazehind.com/2014/06/blog-post_8550.html
जौनपुर : लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सीहीपुर गांव में बेटे ने फावड़े से प्रहार कर वृद्ध पिता को मार डाला। यह घटना शुक्रवार की रात 8.30 पर हुई। पुलिस ने हत्यारोपी को घर के पास से ही गिरफ्तार कर लिया।
उक्त गांव निवासी 70 वर्षीय शोभनाथ ने अपने बेटे छोटे लाल से खेत की सिंचाई के लिए पाइप फैलाने को कहा उसने यह बात नहीं मानी। इसको लेकर पिता से उसका विवाद हो गया। यह स्थिति देख उसकी मां इंद्रावती पाइप फैलाने गई जहां उसे कुत्ते ने काट लिया। इस पर शोभनाथ का पारा चढ़ गया। उन्होंने बेटे को काफी भला बुरा कहा।
इससे बेटा भी आक्रोशित हो गया और पास में रखे फावड़े से पिता के सिर, चेहरे व पैर पर कई वार कर दिया। अचानक हुए हमले से वृद्ध को बचाव का मौका भी नहीं मिला। गंभीर रूप से घायल वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से गांव में अफरा-तफरी मच गई। आस पास के लोग घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े। भीड़ को बढ़ता देख छोटे लाल वहां से भाग गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली तथा छोटे लाल की तलाश में दबिश देना शुरू कर दिया। कुछ ही देर बाद हत्यारोपी घर के पास से ही गिरफ्तार कर लिया गया। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीण कपूत को कोसते रहे।