पर्यावरण बचाओ अभियान के तहत निकाली गयी जागरूकता रैली
https://www.shirazehind.com/2014/06/blog-post_8409.html
जौनपुर। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में लायंस क्लब जौनपुर द्वारा बुधवार को पर्यावरण बचाओ अभियान के तहत एक जागरूकता रैली निकाली गयी जो शाही किले से शुरू होकर पूरे नगर भ्रमण करते हुये ताड़तला स्थित एक निजी चिकित्सालय पहुंचकर समाप्त हो गयी। रैली में लायंस क्लब मेन, लायंस गोमती, यूनियन बैंकर, रोटरी क्लब, मार्निंग वार्कर्स एसोसिएशन, लियो क्लब, जेसीज के सदस्य शामिल रहे जो हाथों में तख्तियां लिये चल रहे थे जो पर्यावरण बचाने हेतु नारे भी लगा रहे थे। रैली की समाप्ति पर आयोजित संगोष्ठी में अतिथियों का स्वागत करते हुये कार्यक्रम संयोजक राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि हम सभी को पर्यावरण बचाने का संकल्प लेना चाहिये। कार्यक्रम अध्यक्ष डा. क्षितिज शर्मा ने कहा कि पर्यावरण की हो रही क्षति को हें रोकना होगा। सिर्फ कागजों या अखबारों में पौधे लगाने से पर्यावरण की समस्या नहीं दूर होगी। एसोसिएशन के अध्यक्ष विरेन्द्र प्रधान ने कहा कि हमें अपनी दिनचर्या में परिवर्तन लाना होगा। इसके अलावा यूनियन बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक सुनील त्यागी, टीडीपीजी कालेज के प्रबंधक अशोक सिंह, जेसीज के पूर्व अध्यक्ष संजय बैंकर सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। अन्त में अशोक गुप्ता ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन सैयद मोहम्मद मुस्तफा ने किया। इस अवसर पर घनश्याम साहू, केएन सिंह, सोमेश्वर केसरवानी, डा. एमएम वर्मा, राधेरमण जायसवाल, अखिलेश श्रीवास्तव, बीडी उपाध्याय, पूनम त्यागी, योगेश भाटिया, राजीव श्रीवास्तव, अम्ब्रेश कुमार, आरपी सिंह, मृगान चैधरी, प्रवीण कुमार, विक्रम गुप्ता, सुनील बैंकर सहित अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे।