वध के लिये ले जाये जा रहे गोवंशों को पुलिस ने किया बरामद
https://www.shirazehind.com/2014/06/blog-post_8380.html
जौनपुर। मैजिक मंे लादकर वध के लिये ले जाये जा रहे 9 गोवंशों को शाहगंज कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के ही लतीरपुर गांव के पास बरामद करते हुये चालक को गिरफ्तार कर लिया जबकि उसका साथी फरार हो गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार गुरूवार को सुबह लगभग 10 बजे एक मैजिक नम्बर यूपी 62 टी-9507 पर गोवंश लादकर ले जाये जाने की सूचना मिली जिस पर बीबीगंज चैकी प्रभारी इन्द्र प्रताप यादव ने लतीरपुर गांव के पास घेराबंदी करते हुये 4 गाय व 4 बछड़ा सहित एक बछिया को बरामद करते हुये चालक सतीश पुत्र सनवरी लाल निवासी फुलसराय थाना पवई जिला आजमगढ़ को गिरफ्तार कर लिया जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने चालक व फरार साथी नौशाद पुत्र राजू निवासी गोधना थाना पवई जिला आजमगढ़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालक को न्यायालय भेज दिया। इसके साथ ही मैजिक को कब्जे में लेते गोवंशांे को ग्रामीणों को सौंप दिया।