एडीओ पंचायत गैरहाजिर
https://www.shirazehind.com/2014/06/blog-post_8292.html
जौनपुर : जेडीसी (संयुक्त विकास आयुक्त) वाराणसी कृपाराम सिंह ने सदर तहसील में मंगलवार को आयोजित तहसील दिवस का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। लंबित शिकायती प्रार्थना पत्रों को शीघ्र निस्तारण करने का निर्देश दिया।
दोपहर तहसील दिवस में पहुंचे जेडीसी ने सबसे पहले लंबित शिकायती प्रार्थना पत्रों के बारे में पूछा। एसडीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि पिछले तहसील दिवस के दस शिकायती प्रार्थना पत्र लंबित हैं। इसके बाद उन्होंने तहसील दिवस में आए अधिकारियों की उपस्थिति पंजिका देखी। एडीओ पंचायत करंजा कला के अनुपस्थित होने पर नाराजगी जताई। इस दौरान अधिकारियों कर्मचारियों में हड़कंप मचा रहा।
रसीद के लिए मची छीना-झपटी
मछलीशहर (जौनपुर) : तहसील दिवस के दौरान प्राप्त प्रार्थना पत्रों की पावती पीड़ितों को तत्काल नहीं दी जा रही थी। कार्य में लगे कर्मचारी द्वारा रसीद तैयार करके पैड में ही छोड़ दी गई थी। जब लोगों ने काफी इंतजार किया मगर तब भी उन्हें पावती नहीं मिली। इस पर उनका धैर्य टूट गया। वे रसीद बुक पर टूट पड़े। उसमें से रसीदें फाड़ने के दौरान छीना-झपटी तक कर ली।