शाहगंज (जौनपुर )शनिवार को विधुत विभाग व फ्रेन्चआईजी की सयुक्त टीम ने नगर में
सघन चेकिंग अभियान चलाकर तीन लोगो के विरुद्ध विधुत चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है।
बताया जाता है की शनिवार को विधुत विभाग की टीम ने नगर में अभियान
चलाकर चेकिंग कर रहे थे। स्थानीय नगर के जैसिज चौक निवासी मनोज अग्रहरि
,महेन्द्र अग्रहरि ,व हरिओम अग्रहरि पुत्रगड़ स्व.रामनरायन को अवैध रूप से
विधुत उपयोग करते टीम ने पकड़ लिया। कोतवाली पुलिस ने विधुत चोरी का
मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर एस.डी.ओ. अभिषेक
श्रीवास्तव ने बताया कि विभाग द्वारा नगर के जैसिज चौक निवासी तीन लोगो
के विरुद्ध विधुत चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया है।