फरियादी की पिटाई को डीएम ने गम्भीरता से लिया

 जौनपुर। बरसठी थाने में शिकायत लेकर पहुंचे फरियादी को तैनात मुंशी द्वारा मारे-पीटे जाने के मामले को गम्भीरता से लेते हुये जिलाधिकारी ने सम्बन्धित तहसील के अधिकारियों को संयुक्त रूप से जांच कर आख्या देने का निर्देश जारी कर दिया जिसको लेकर पुलिस विभाग में हड़कम्प मच गया है। जिलाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बरसठी थाना क्षेत्र के बेलांव कला गांव निवासी दिनेश के पिता हरगेन थाने पर अपनी शिकायत लेकर गये थे जहां तैनात एक मुंशी द्वारा हरगेन को गाली- गलौज देने के साथ ही उसे जमकर मारपीट दिया गया। इसकी शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने इसको गम्भीरता से लिया तथा उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी मडि़याहूं को जांच कर आख्या देने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी के इस फरमान से पुलिस विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है। वहीं दूसरी ओर जिलाधिकारी के आदेश पर प्रभारी आरक्षी अधीक्षक रामजी सिंह यादव ने उक्त मुंशी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया।

Related

खबरें 5678206509314751653

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item