फरियादी की पिटाई को डीएम ने गम्भीरता से लिया
https://www.shirazehind.com/2014/06/blog-post_8108.html
जौनपुर। बरसठी थाने में शिकायत लेकर पहुंचे फरियादी को तैनात मुंशी द्वारा मारे-पीटे जाने के मामले को गम्भीरता से लेते हुये जिलाधिकारी ने सम्बन्धित तहसील के अधिकारियों को संयुक्त रूप से जांच कर आख्या देने का निर्देश जारी कर दिया जिसको लेकर पुलिस विभाग में हड़कम्प मच गया है। जिलाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बरसठी थाना क्षेत्र के बेलांव कला गांव निवासी दिनेश के पिता हरगेन थाने पर अपनी शिकायत लेकर गये थे जहां तैनात एक मुंशी द्वारा हरगेन को गाली- गलौज देने के साथ ही उसे जमकर मारपीट दिया गया। इसकी शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने इसको गम्भीरता से लिया तथा उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी मडि़याहूं को जांच कर आख्या देने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी के इस फरमान से पुलिस विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है। वहीं दूसरी ओर जिलाधिकारी के आदेश पर प्रभारी आरक्षी अधीक्षक रामजी सिंह यादव ने उक्त मुंशी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया।