चिकित्सकद्वय के निधन पर साथियों ने जताया शोक

 जौनपुर। होम्योपैथिक डीलर्स एसोसिएशन के बैनर तले आयोजित शोकसभा में डा. कृष्ण चन्द्र जायसवाल व डा. सीताराम वैश्य के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उपस्थित चिकित्सकों सहित अन्य लोगों ने मृतक के आत्मा की शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना किया। संस्थाध्यक्ष उपेन्द्र सिंह ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुये कहा कि 3 दिन के अंदर दो चिकित्सक की आकस्मिक निधन वास्तव में अपूरणीय क्षति है। शोकसभा में गणेश विश्वकर्मा, डा. राम नारायण सिंह, डा. घश्याम दास गुप्ता, डा. सुनील श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार जायसवाल, रवि श्रीवास्तव, राजकुमार वर्मा मुन्नू, मनीष गुप्ता, रवि श्रीवास्तव, गुंजन गुप्ता, भोलानाथ गुप्ता सहित तमाम चिकित्सक, डीलर आदि उपस्थित रहे।
    दी होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन आफ इण्डिया की आपातकालीन बैठक संस्था के प्रान्तीय अध्यक्ष डा. ब्रह्मदेव पाण्डेय के इब्राहिमाबाद स्थित आवास पर हुई जहां चिकित्सकद्वय के निधन पर उपस्थित चिकित्सकों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना किया। वरिष्ठ चिकित्सक डा. राधेश्याम मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित शोकसभा में डा. सत्येन्द्र सिंह, डा. अशोक मिश्र, डा. जितेन्द्र यादव, डा. अरविन्द यादव, डा. अमरनाथ पाण्डेय, डा. सम्पूर्णानन्द अस्थाना, डा. प्रदीप श्रीवास्तव, डा. सुनील श्रीवास्तव आदि चिकित्सक उपस्थित रहे।

Related

खबरें 2399952990837492565

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item