कब मिलेगा कन्या विद्या
https://www.shirazehind.com/2014/06/blog-post_7863.html
जौनपुर: जनपद की 15284 छात्राएं कन्या विद्या धन की बांट जोह रही हैं। लोकसभा चुनाव के चलते आए गतिरोध के कारण पैसा होने के बावजूद वितरण का कार्य शुरू नहीं हुआ है।
सपा सरकार ने सावित्री बाई फूले शिक्षा मदद योजना बंद कर फिर से कन्या विद्या धन योजना चालू किया है। इसके तहत इंटरमीडिएट उत्तीर्ण छात्राओं को तीस हजार रुपये की सहायता दी जानी है। निर्धारित समय तक आवेदन जमा करने हेतु प्रमाणपत्र बनवाने में छात्राओं व उनके परिजनों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। जैसे-तैसे प्रमाण पत्र बनवाकर 18488 छात्राओं ने आवेदन किया। जांच के दौरान 15284 आवेदन वैध पाए गए। लेकिन शासन द्वारा जनपद में 10562 लाभार्थियों को ही योजना का लाभ देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
शासन द्वारा जनपद में 8432 आवेदकों के लिए 16 करोड़ 84 लाख 40 हजार रुपये धन अवमुक्त किया गया है। इसमें अनुसूचित जाति की 2142 लाभार्थियों के लिए चार करोड़ 28 लाख 40 हजार रुपये, बाकी 6280 लाभार्थियों के लिए 12 करोड़ 56 लाख रुपये खाते में आ गया है लेकिन आचार संहिता लागू होने के कारण वितरण पर रोक लगा दी गई थी। आचार संहिता खत्म हुए एक सप्ताह हो गए लेकिन अभी तक वितरण की शुरुआत नहीं की गई है। सूत्रों के अनुसार विभाग शासन से गाइड लाइन आने का इंतजार कर रहा है।