उद्योग व्यापार मण्डल की पहल पर लगे शिविर से सैकड़ों व्यापारी हुये लाभान्वित

जौनपुर। कलेक्टेªट स्थित खाद्य व औषधि प्रशासन कार्यालय के बाहर खाद्य लाइसेंस वितरण शिविर का आयोजन हुआ जहां अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष श्रवण जायसवाल सहित अन्य व्यापारी नेताओं ने विभागीय कर्मियों का सहयोग किया। मंगलवार को प्रातः 11 से सायं तक चले शिविर में 2 सौ से अधिक व्यापारियों ने लाइसेंस प्राप्त किया। इस अवसर पर विभाग के खाद्य निरीक्षक, कर्मचारी सहित अन्य में जिलाध्यक्ष श्रवण जायसवाल, अशोक साहू, विवेक सिंह, जावेद अजीम, शिव कुमार साहू, राजू जायसवाल, मो. दानिश, जितेन्द्र अग्रहरि, बहादुर जायसवाल, कृष्ण कुमार यादव सहित अन्य व्यापारी नेता उपस्थित रहे। बता दें कि खाद्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा लाइसेंस के नाम पर व्यापारियों के साथ सौतेलापन किया जा रहा था जिस पर उद्योग व्यापार मण्डल ने जिलाधिकारी से शिकायत किया। इसको गम्भीरता से लेते हुये जिलाधिकारी ने आज शिविर लगाकर व्यापारियों को लाइसेंस जारी करने का निर्देश दिया। इसी निर्देश पर लगे शिविर में जिलाध्यक्ष श्री जायसवाल की मौजूदगी में 2 सौ से अधिक व्यापारियों को लाइसेंस जारी हुआ।

Related

खबरें 1955785178009338362

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item