.JPG)
जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के ढेरापुर में गांव के ही कुछ दबंगों द्वारा ग्राम समाज की बंजर की जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा है जिसकी शिकायत करने पर पहुंची पुलिस ने रोका लेकिन उनके जाने के बाद दबंगों द्वारा पुनः कब्जा किया जा रहा है जिसको लेकर गांव में तनाव व्याप्त है। हालांकि उक्त जमीन पर उपजिलाधिकारी सदर का सख्त निर्देश है कि किसी के भी द्वारा वहां निर्माण नहीं कराया जायेगा। मालूम हो कि उक्त गांव निवासी ओम प्रकाश मिश्र एडवोकेट के मकान के पूरब स्थित जमीन ग्राम समाज की है जिस पर न किसी का नाम है और न ही पता। इसके बावजूद भी गांव के कुछ दबंग किस्म के लोग शुक्रवार को गुटबंदी करके वहां पहुंचे और मड़हा बनवाने लगे। ओम प्रकाश के अनुसार पूर्व में उपजिलाधिकारी सदर को सूचना दिया गया था जिस पर उन्होंने थानाध्यक्ष बक्शा को निर्देश दिया था कि अवैध अतिक्रमण को तत्काल रोककर वैधानिक कार्यवाही किया जाय। इस पर पुलिस ने गम्भीरता दिखाते हुये अवैध निर्माण कार्य को रोकवाकर दबंगों को सख्त हिदायत दिया था लेकिन अब दबंग पुनः कब्जा करने लगे जिससे गांव की स्थिति तनावपूर्ण हो गयी। क्षेत्र में इस बात की चर्चा है कि यदि समय रहते प्रशासन ने जांच कराकर उचित कार्यवाही नहीं किया तो किसी दिन बड़ी घटना हो सकती है।