अब कोतवाल के खिलाफ धरना शुरू
https://www.shirazehind.com/2014/06/blog-post_7576.html
बदलापुर (जौनपुर): दलित गर्भवती महिला की लात घूंसों से पिटाई करने वाले
कोतवाल के खिलाफ अब तक कार्यवाही नहीं हुई है। इससे आक्रोशित दलित महिला
मुक्ति मोर्चा के लोग गुरुवार से तहसील परिसर में अनिश्चितकालीन धरने पर
बैठ गए।
बताते चलें कि 12 मई को क्षेत्र के ढेमा गांव निवासी दलित महेश की पत्नी उर्मिला आपसी विवाद को लेकर थाने में प्रार्थना पत्र देने गई थी। जहां झल्लाए कोतवाल ने लात घूंसों से पिटाई कर दिया। मामले को लेकर लोग सीओ से मिले, मगर आज तक कोतवाल के खिलाफ कार्यवाही नहीं की गई। जिससे आक्रोशित दलित महिला मुक्ति मोर्चा की सैकड़ों महिलाओं ने नारेबाजी करते हुए कोतवाल को बर्खास्त करने की मांग किया है।
इसके अलावा ज्ञापन देकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में धांधली व सर्जन महेंद्र यादव द्वारा आपरेशन व डिलवरी के नाम पर अवैध वसूली, चिकित्सकों द्वारा निजी पै्रक्टिस से संबंधित पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन एसडीएम शिव सिंह को सौंपा। विदित हो कि एक दिन पूर्व बुधवार को एसयूसीआइ ने कोतवाल के खिलाफ विशाल जनसभा कर उन्हें बर्खास्त करने की मांग किया था। इस दौरान कंचन, आशा, रिंकी, शोभावती, हीरावती, संगीता, मालती, फोटो आदि उपस्थित रहीं। कोतवाल को किया जाय निलंबित
बताते चलें कि 12 मई को क्षेत्र के ढेमा गांव निवासी दलित महेश की पत्नी उर्मिला आपसी विवाद को लेकर थाने में प्रार्थना पत्र देने गई थी। जहां झल्लाए कोतवाल ने लात घूंसों से पिटाई कर दिया। मामले को लेकर लोग सीओ से मिले, मगर आज तक कोतवाल के खिलाफ कार्यवाही नहीं की गई। जिससे आक्रोशित दलित महिला मुक्ति मोर्चा की सैकड़ों महिलाओं ने नारेबाजी करते हुए कोतवाल को बर्खास्त करने की मांग किया है।
इसके अलावा ज्ञापन देकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में धांधली व सर्जन महेंद्र यादव द्वारा आपरेशन व डिलवरी के नाम पर अवैध वसूली, चिकित्सकों द्वारा निजी पै्रक्टिस से संबंधित पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन एसडीएम शिव सिंह को सौंपा। विदित हो कि एक दिन पूर्व बुधवार को एसयूसीआइ ने कोतवाल के खिलाफ विशाल जनसभा कर उन्हें बर्खास्त करने की मांग किया था। इस दौरान कंचन, आशा, रिंकी, शोभावती, हीरावती, संगीता, मालती, फोटो आदि उपस्थित रहीं। कोतवाल को किया जाय निलंबित