सड़क हादसों में दो की गई जान पांच घायल
https://www.shirazehind.com/2014/06/blog-post_7560.html
जौनपुर : केराकत के पचवर के पास आटो पलटने से युवक की मौत हो गई, जबकि बदलापुर के कलिंजरा मोड़ पर दुर्घटना में घायल युवक की मौत हो गई।
मिरशादपुर निवासी अविनाश विश्वकर्मा तीन जून को दिल्ली जाने के लिए कलिंजरा मोड़ पर वाहन का इंतजार कर रहा था। तभी किसी वाहन की चपेट में आ गया। घायलावस्था में उपचार के दौरान बीएचयू में उसने दम तोड़ दिया।
उधर केराकत कोतवाली क्षेत्र के पचवर डगरा के पास आटो पलट गया। जिससे अप्पू (30) निवासी सिद्दीकपुर थाना सरायख्वाजा की मौके पर ही मौत हो गई। घटना में कई लोग घायल भी हो गए। वही बरसबारी के पास पिकप पलटने से नर्तकी जान्हवी व जोया गंभीर रूप से घायल हो गई। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
शिवरामपुर गांव में पास बरातियों की जीप से बाइक टकराने से पारस, कन्हैया, देवनाथ निवासी विथार घायल हो गए।
सिंगरामऊ के सतिका गांव में पास कार की चपेट में आने से नगरा निवासी राजन, मनोज गंभीर रूप से घायल हो गए।