विकास कार्यो से रु ब रु होने के लिए डीएम ने पकड़ी गाँवो की राह
https://www.shirazehind.com/2014/06/blog-post_7541.html
जौनपुर। जिलाधिकारी ने बाल्हामऊ डा0 राम मनोहर लोहिया समग्रग्राम का निरीक्षण किया 200 मीटर सड़क लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई गई जिसका निरीक्षण करने के बाद अधि0 अभि0 संजय गोयल को निर्देशित किया कि अन्य अवर अभि0 से जाच करा कर जून तक कार्य पूर्ण करें नावार्ड द्वारा स्वीकृत एक किलो मीटर पीच सड़क कि भी जाचॅ करा कर शीघ्र रिपोर्ट दे। सीसी रोड़ सड़क अधि0 अभि0 ग्रामीण हरेन्द्र सिंह द्वारा बनाई जाने पर जाचॅ करा कर आख्या देने तथा सभी समग्र ग्रामो में पानी की निकासी गाॅव से बाहर कराने का निर्देश दिया। अवर अभि0 विधुत वी0के0 सिंह द्वारा गॅाव के बारे में सही जानकारी न देने कार्य में लापरवाही बरतने पर नाराजगी व्यक्त किया तथा प्रमुख सचिव उर्जा को इनके खिलाफ कार्यवाही करने के लिये पत्र पंे्रषित किया तथा कटिया कनेक्शन तत्काल हटवाने का निर्देश अधि0 अभि0 विद्युत आर0डी0 पौल को दिया। ग्राम विकास अधिकारी के गॅाव में न आने के शिकायत पर उनका बेतन रोकने का निर्देश दिया। लोहिया आवास मानक के अनुसार न बनाने पर प्रधान एवं खण्ड़ विकास अधिकारी को श्ीाघ्र बनवाने कि हिदायत दिया अन्यथा दोनो के विरूद्व कार्यवाही कि जायेगी। समग्र गाॅव के 08 मजरो का निरीक्षण किया तथा चैहान बस्ती में चैपाल लगाकर जनता कि समस्याओ को सुना तथा मोैके पर सम्बधित अधिकारीयो को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। अतिरिक्त प्राथमीक स्वास्थ केन्द्र बेलवारका आकस्मिक निरीक्षण किया जनता द्वारा शिकायत किये जाने पर कि डा़0 द्वारा बाहर कि दवा लिखी जाती हैं। जिसपर जिलाधिकारी ने निरीक्षण में अस्पताल में गन्दगी, चद्वर, पंखा न होने पर नाराजगी व्यक्त किया। तथा स्टाक रजिस्टर दवा वितरण आदि का मिलान किया डा0 एके तथा अशोक फर्मा सिस्ट एवं स्वीपर बोड़ें का बेतन रोकते हुवें उनके खिलाफ कार्यवाही करने के लिये मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 पी0 एन0 रावत को निर्देश दिया।
सुजानगंज विकास खण्ड़ का निरीक्षण किया जिसमें कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा ई0 अभिषेक पाठक एडीओं समाज कल्याण अब्दुल हमीद के अनुपस्थि रहने पर अग्रिम आदेश तक वेतन रोकने का निर्देश दिया। सेवा पुस्तिका जी0पी0एफ0 पास बुक वार्षिक चरित्र ग्रान्ट रजिस्टर आदि का निरीक्षण किया खण्ड़ विकास अधिकारी रामजुगुन भारती द्वारा अभिलेख मागे जाने पर न दिखाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त किया जिला विकास अधिकारी तेजप्रताप मिंश्र को एक लाख रूपये से अधिक का कार्य कराये जाने का टेन्ड़र का विज्ञापन कराये जाने का आदेश जारी करने का निर्देश दिया। जिला पंचायत राज अधिकारी ए0कंे0 सिंह को सभी ग्राम पचंायतो के अभिलेख ठीक कराने का निर्देश दिया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी शिव सिंह, उपायुक्त मनरेगा रामबाबु त्रिपाठी जिला समाज कल्यान अधिकारी के0के0 त्रिपाठी, अल्पसंख्यक अधिकारी यस0 एन0 सिंह पिछड़ा वर्ग अधिकारी शैलेस राय भी उपस्थित रहे।
सुजानगंज विकास खण्ड़ का निरीक्षण किया जिसमें कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा ई0 अभिषेक पाठक एडीओं समाज कल्याण अब्दुल हमीद के अनुपस्थि रहने पर अग्रिम आदेश तक वेतन रोकने का निर्देश दिया। सेवा पुस्तिका जी0पी0एफ0 पास बुक वार्षिक चरित्र ग्रान्ट रजिस्टर आदि का निरीक्षण किया खण्ड़ विकास अधिकारी रामजुगुन भारती द्वारा अभिलेख मागे जाने पर न दिखाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त किया जिला विकास अधिकारी तेजप्रताप मिंश्र को एक लाख रूपये से अधिक का कार्य कराये जाने का टेन्ड़र का विज्ञापन कराये जाने का आदेश जारी करने का निर्देश दिया। जिला पंचायत राज अधिकारी ए0कंे0 सिंह को सभी ग्राम पचंायतो के अभिलेख ठीक कराने का निर्देश दिया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी शिव सिंह, उपायुक्त मनरेगा रामबाबु त्रिपाठी जिला समाज कल्यान अधिकारी के0के0 त्रिपाठी, अल्पसंख्यक अधिकारी यस0 एन0 सिंह पिछड़ा वर्ग अधिकारी शैलेस राय भी उपस्थित रहे।