ट्रांसफार्मर फुंकने से पानी का संकट
https://www.shirazehind.com/2014/06/blog-post_7334.html
जौनपुर : जिलाधिकारी के लाख आदेश के बावजूद विद्युत विभाग के कामकाज में कोई परिवर्तन नहीं हो रहा है। इसका परिणाम है कि नईगंज उपकेंद्र क्षेत्र के उमरपुर स्थित मंडी परिषद के पास गुरुवार को फुंका ट्रांसफार्मर शुक्रवार सायं तक नहीं बदला गया। इसके चलते बिजली न रहने से लोग गर्मी व पानी के लिए बेहाल हुए जा रहे है।
गुरुवार की सुबह मंडी परिषद में लगा ट्रांसफार्मर फुंक गया। जिसके 48 घंटे बीत जाने के बाद भी उसको नहीं बदला गया। इसको बदलने में अभी एक दिन समय और लग सकता है। ट्रांसफार्मर जलने से उमरपुर, फैजबाग, पालिटेक्निक, नईगंज क्षेत्र में बिजली गुल हो गई है। इस भीषण गर्मी में लोगों का बुरा हाल हुआ जा रहा है। बिजली न मिलने से रातभर लोगों को नींद नहीं आ रही है।
सुबह उठकर पानी न मिलने पर नागरिक दूसरे मुहल्ले से पानी भरकर अपने घरों तक पहुंचा रहे है। लोग ठेला पर रखकर एक साथ कई डिब्बा पानी ले जा रहे है। विद्युत विभाग की इस लापरवाही से लोगों में काफी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि ट्रांसफार्मर को मानक ताख पर रखकर बनाया जाता है। जिससे यह जल्दी जल जाते है।