![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiWDscxUpiefDF5dhJBY_sF1x0Eu2m_ei84YRz67F-Eq5EGgYdv_i5CMjkB-LnlsRjWcLp9W6vSFJG0ZZIwnVXkQbvVOvViimx96rn0MaF63uygVv9NoBuk71CbFjUPqBDWiPF7v7_qMNFG/s1600/JNP+Photo4.JPG)
जौनपुर। जनपद जौनपुर में आने के बाद यह महसूस हुआ कि यहां प्रतिभाओं की कमी नहीं है। बशर्ते जरूरत है तो सिर्फ उन्हें दिशा देने की। इसके लिये वे इस जनपद की प्रतिभाओं को चयनित कर उनकी प्रतिभा के अनुसार उन्हें जगह दिलाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। उक्त बातें मुम्बई फिल्म इण्डस्ट्री में पिछले दो दशक से सलमान खान के फिटनेस प्रशिक्षक के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले अब्बास अली ने मंगलवार को नगर के एक होटल में पत्र-प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुये कही। उन्होंने बताया कि करन अर्जुन से लेकर बंधन तक क्रमवार सलमान खान की जितनी फिल्में आयी हैं, उनके फिटनेस प्रशिक्षक के रूप में उन्होंने कार्य किया। इसके अलावा डायरेक्टर अब्बास मस्तान की पूरी टीम के लिये वे आज भी फिटनेस प्रशिक्षक के रूप में कार्य कर रहे हैं। बतौर अभिनेता वे रेस, प्लेयर जैसी फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं। पत्रकारों द्वारा यह पूछे जाने पर कि क्या भविष्य में फिटनेस प्रशिक्षक के बजाय वह अभिनेता बनना पसंद करेंगे तो उन्होंने कहा कि फिटनेस उनका प्रोफेशन है जबकि अभिनेता बनना उनका फैशन है, इसलिये कभी-कभी वे शौकिया फिल्मों में काम कर लेते हैं। हालांकि इसका श्रेय उन्होंने निर्माता निर्देशक रमेश तौरानी को देते हैं। उन्हीं के ही कहने पर उन्होंने सबसे पहले रेस व प्लेयर्स में निगेटिव रोल किया लेकिन वर्तमान में उनकी ब्लैक मार्केट, आइला इंस्पेक्टर जैसी फिल्में मार्केट में आ रही हैं जिसमें उन्होंने महत्वपूर्ण किरदार निभाया है। जनपद आगमन के बारे में उन्होंने बताया कि जिले में चल रहे मार्डन डांस एकेडमी के बुलावे पर सत्र का उद्घाटन करने के लिये वे यहां आये थे लेकिन यहां का परिवेश व बच्चों की प्रतिभाएं उन्हें भा गयीं, इसलिये उनकी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि इस जनपद के लोगों के लिये कार्य किया जाय और इसी उद्देश्य से वे भविष्य में भी जनपद से जुड़े रहने की सोच रहे हैं। इस मौके पर अब्बास अली के साथ जनपद के नवोदित कलाकार रवि यादव समेत अन्य कलाकार भी मौजूद रहे।
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgXjv-KSUg7wubD1cefLuFee7q1z5z7xeIQrgCntqUXYPzzWMc-kQ1Mxov2HDAxoU56oY1isht8-B79jXq69fSQSeGQvzTU_EEU2dknUo7HxnbrL3aRRl8eCzfpDg_E26IsfqyiO5DO_d3R/s1600/VINOD.jpg)