जौनपुर। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं जिला प्राधिकरण के तत्वावधान में गुरूवार को दीवानी न्यायालय परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन जनपद न्यायाधीश राकेश कुमार की अध्यक्षता में किया गया। इस मौके पर जजशिप से सम्बन्धित अधिकारी, अधिवक्ता एवं सम्भ्रांत नागरिक उपस्थित हुये। गोष्ठी में पर्यावरण से सम्बन्धित विभिन्न विषयों जैसे पेड़-पौधों का संरक्षण, जल प्रबन्धन, ध्वनि प्रदूषण आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की गयी एवं पर्यावरण संतुलन के सम्बन्ध में सुझाव दिये गये। इस आशय की जानकारी मृदुल मिश्रा सिविल जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने दी।