प्रेमी जोड़ो को देख विदेशी पर्यटकों की भी झुक जाती हैं नजरें
https://www.shirazehind.com/2014/06/blog-post_7.html
वाराणसी. देश के विकास की बागडोर इन दिनों दुनिया के सबसे प्राचीनतम नगरी काशी से होकर गुजर रही है। क्लीन गंगा और घाटों को लेकर जहां देश के पीएम नरेंद्र मोदी कैबिनेट मंत्रियों और एक्सपर्टों के साथ प्लान तैयार कर रहे हैं। वहीं मोदी का अगला कदम काशी को लेकर बौद्ध सर्किट और बुद्ध की ज्ञान स्थली को लेकर हो सकता है। काशी के पर्यटन का सबसे बड़ा केंद्र सारनाथ माना जाता है, लेकिन यहां आजकल प्रेमी जोड़े खुलेआम इश्क फरमाते नजर आते हैं।
चंद रुपए का टिकट कटाकर प्रेमी युगल कैंपस में बेतुकी हरकतें करते नजर आते हैं। जब यहां का जायजा लिया तो शर्मसार करने वाली कुछ तस्वीरें सामने आईं। भारत के कोने-कोने से और विदेशी पर्यटकों और परिवार के साथ आए लोगों को रोज इन हरकतों की वजह शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है।
इस मामले में कुछ जोड़ों से बात किया। कुछ तो इतने दबंग थे की वह टीम को ही धमकी देने लगे। उनका कहना था, 'जब सुरक्षा जवान, पुलिस कुछ नहीं बोलती तो आप को क्या परेशानी है।' टीम ने जब उनसे कहा कि सारनाथ धार्मिक स्थल है, लोगों की यहां से आस्था जुड़ी है। इस पर उनका कहना था कि प्यार करना अपराध है क्या? जिन्हें शर्म आती है वे आंखें बंद कर चले जाएं।
कॉलेज ब्वॉय अविनाश (बदला नाम) ने बताया कि टिकट लेने के बाद कोई पूछने नहीं आता। सलोनी (बदला नाम) ने बताया जमाना बदल रहा है। सबको प्यार के लिए सुकून वाली जगह चाहिए।