नेशनल रिवर कजरवेंशन प्लान की उपलब्धियों पर श्वेत पत्र जारी होः चन्द्रभूषण

जौनपुर। बिना देरी किये समस्त नागरिकों को पर्यावरण रक्षा के लिए समर्पित हो जाना चाहिए। आज पूरे विश्व में पर्यावरण जनित आपदाएं बढ़ रही हैं। इसके चलते अनेक रोग व्याधियां फैल रही है। जिस पर हजारों हजार मिलियन डाॅलर खर्च हो रहा है। उपरोक्त बातें मिशन कल के लिये जल कार्यक्रम के तहत सिटीजन फाॅर सस्टेनेबुल डेवलपमेन्ट इण्डिया द्वारा आयोजित कार्यक्रम के तहत पत्रकारों से वार्ता करते हुए चन्द्रभूषण पाण्डेय पीसीएस (रिजाइण्ड) ने गोमती नदी के किनारे नगर के विसर्जन घाट स्थित नव दुर्गा शिव मन्दिर पर कहा। श्री पाण्डेय ने आगे कहा कि गंगा एक्शन प्लान एक, दो तथा नेशनल रिवर कजरवेंशन प्लान की उपलब्धियों पर श्वेत पत्र जारी हो। दूसरा गंगा वेसिन की प्रमुख नदियों, सतही जल स्त्रोतों तथा मिट्टी के स्वास्थ्य पर व्यापक अध्ययन कराकर श्वेत पत्र जारी हो। उन्होंने जौनपुर की चर्चा करते हुए कहा कि पीली व वसुई नदी अन्तिम सांसें ले रही है। प्रशासन इनके जीर्णोद्धार पर कार्ययोजना बनाये। जनपद में तालाब/जलमग्न क्षेत्र झीलें आदि अतिक्रमण की शिकार हो चुकी हैं। नगर क्षेत्र में लगभग एक हजार परिवार पेयजल संकटग्रस्त है। जिले में एक तिहाई हैण्डपम्प खराब है जो चल रही है उनका जल पीने योग्य नहीं है। गुणवत्ता युक्त जल हमारा मौलिक अधिकार है। जिला प्रशासन और सरकार ने इस पर त्वरित कार्यवाही नहीं किया तो जन मानस सड़क पर उतरने को विवश होगा।

Related

खबरें 2570641769519672802

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item