वाह रे यूपी सरकार एक वर्ष बाद पता चला कि उत्तराखण्ड में जौनपुर के कितने लोग मारे गये
https://www.shirazehind.com/2014/06/blog-post_6922.html
जौनपुर। वाह रे हमारी सरकार और सरकारी अफसर और नौकर आप लोगों को एक वर्ष बाद पता चल पाया कि उत्तराखण्ड की त्रासदी में जौनपुर के कितने लोग मारे गये है या लापता हुए है। यह मै नही कह रहा हूं यह जौनपुर के डीएम के पास शासन द्वारा आया पत्र कह रहा है। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि की 18 जून 2014 कों उ0प्र0 शासन के विशेष कार्याधिकारी अशोक कुमार सिंह का एक पत्र आया हैंै। उसमें उत्तराखण्ड में आई अतिवृष्टि भूस्खलन व भीषण प्राकृतिक आपदा में जौनपुर जिले के पांच व्यक्ति 16/17 जून 2013 को मृत/स्थायी रूप से लापता घोषित किये गये है,जिसमें बेचन राम सोनी पुत्र लालमनि सोनी , सविता देवी पत्नी बेचनराम सोनी निवासी पुरानी बाजार शाहगंज जौनपुर, समरत्थी पत्नी स्व0 कैलाशनाथ निवासी गुलरा केराकत, उत्कर्ष उपाध्याय पुत्र हनुमान प्रसाद उपाध्याय निवासी तरसड़ा सदर जौनपुर तथा अमित कुमार मौर्य पुत्र सुरेश चन्द मौर्य निवासी डीहा पो0बेलवा बाजार मडि़याहूं की उत्तराखण्ड में दैवी आपदा में मृतक/स्थायीरूप से लापता हो चुके है।
हम आप को बताते चले की 16 जून 2013 को उत्तराखण्ड में त्रासदी आयी हुई थी। इस तबाही में हजारो लोग मारे गये थें। इसमें मरने वाले या लापता हुए लोगों के परिजनों नें उत्तराखण्ड की पहाडि़यों में खोज के बाद नही मिले तो उनका क्रिया क्रम कर चुके हैं । लेकिन सरकार को एक वर्ष बाद पता चला कि कितनें मारे गये है या लापता हुए है।
हम आप को बताते चले की 16 जून 2013 को उत्तराखण्ड में त्रासदी आयी हुई थी। इस तबाही में हजारो लोग मारे गये थें। इसमें मरने वाले या लापता हुए लोगों के परिजनों नें उत्तराखण्ड की पहाडि़यों में खोज के बाद नही मिले तो उनका क्रिया क्रम कर चुके हैं । लेकिन सरकार को एक वर्ष बाद पता चला कि कितनें मारे गये है या लापता हुए है।